बिहार

गेसिंग खेलते कुल सात को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): अपराध नियंत्रण को लेकर शराब और गेसिंग के विरुद्ध पटना पुलिस की छापेमारी जारी है। इसी क्रम में बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर के धवलपुरा स्थित चलनी पर इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने एक मकान में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे गेसिंग सेन्टर का भांडा फोड़ किया,वही गेसिंग सेंटर से छह गेसिंगबाजों को गेसिंग कूपन , तास की गड्डी, 5 मोबाइल , एक करकुलेटर , और दो हजार से ऊपर नकद रुपए के साथ गिरफ्तार किया।

Advertisements
Ad 1

वही पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है। वही दूसरी ओर रानीपुर पैजावा स्थित मुसहरी इलाके में निर्माणाधीन मकान से लोहे का छड़ चोरी करते एक चोर को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: