बिहार

बकरीद पर्व को शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न को लेकर फुलकाहा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई

अररिया, रंजीत ठाकुर बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर रविवार को फुलकाहा थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई । बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , गणमान्य व्यक्तियों तथा बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर बैठक के दौरान बकरीद के त्यौहार आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिये विशेष चर्चा किया गया। पुलिस अधिकारियों ने ईदगाह पर लगनेवाली भीड़ व नमाज़ की समय की भी जानकारी लोगों से लिया । पुलिस अधिकारी ने सभी गणमान्य से अपील किया कि अपने-अपने क्षेत्र में यह ध्यान रखे कि असामाजिक तत्वों द्वारा कोई अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे , जिससे आपसी सौहार्द खराब न हो।

Advertisements
Ad 1

थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद हो या बकरीद खुशियों का त्यौहार है इसे सौहार्द के साथ मनाए जाना चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सोशल प्लेटफार्म पर किसी भी तरह का आपत्ति जनक पोस्ट नहीं करे, जिससे आपसी सौहार्द खराब हो। साथ ही उन्होंने कहा अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। इस मौके पर समाजसेवी शिव प्रसाद साहा ,राजा रक्षित , हशीब अंसारी , जफर हुसैन , सरोज यादव ,के अलावे भंगही पंचायत के पूर्व मुखिया शिवनारायण यादव,मानिकपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव

error: