ताजा खबरेंबिहार

गोद मे दो माह की बच्ची को लिए न्याय के लिए दर-दर भटक रही है एक माँ

Advertisements
Ad 4

पटना(अजित यादव): गोद मे दो माह की बच्ची को लिए दर दर की ठोकर खा रही एक पीड़ित ने लोगो से पटना पुलिस के अधिकारियों से,समाजसेवियों से गुहार लगा रही है कि कोई तो मेरी बच्ची को उसके पिता का हक दिला दे। यह कहानी है मीठापुर की रहने वाली रिया की.

Advertisements
Ad 2
रिया सिंह जो दिल्ली के रिठाला की रहने वाली है। रिया एलबम और छोटे छोटे भोजपुरी फ्लिम में डांस करती है।इसी शौक के वजह से रिया दिल्ली से पटना तीन साल पहले आ गयी और यहां भी वह डांस के काम मे लगी रही।इसी बीच एक सूटिंग के दौरान एक युवक से उसका परिचय हो गया।उस युवक का नाम दीपक चंद्रवंशी है।दीपक और रिया के बीच पहले परिचय हुआ,फिर दोस्ती हुई और धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गयी और फिर प्यार शारिरिक संबंध तक पहुच गया,इसी बीच दीपक ने घर के एक कमरे में रिया के मांग में सिंदूर डाल कर उसे भरोसा दिला दिया कि अब हम दोनो पति पत्नी हो गए।इसके बाद दीपक रिया के साथ बतौर पति कई तक रहा और इसी बीच रिया दीपक के बच्चे की माँ बन गयी। अब स्थिति यह है कि दीपक न रिया को अपना रहा है और न आने बच्चे को। बच्ची अभी दो महीने की है। रिया बताती है कि पहले वह गाय घाट के समीप रहती थी लेकिन दीपक की धमकी से उसे गाय घाट से हटना पड़ा और अभी मीठापुर बस स्टैंड के समीप रहती हूं। रिया ने बताया कि दीपक का कहना है कि तुम चरित्रहीन हो और वह बच्चा मेरा नही है वही रिया का कहना है कि हम डीएनए टेस्ट करवाने के लिए तैयार है। रिया ने कहा कि जब हम थाना में मामला दर्ज कराने गए तो यह कहकर मामला दर्ज करने से मना कर दिया गया कि तुम डांसर हो। रिया ने बताया कि दीपक चंद्रवंशी बाकरगंज का रहने वाला है और किताब बेचने का काम करता है। वही दूसरी और दीदीजी फाउंडेशन की फाउंडर डॉक्टर नम्रता आनंद की नजर रिया पर पड़ी और जब रिया ने अपनी दर्द बयां किया तो उनकी आँखों से आंसू छलक पड़े।नम्रता ने फैसला लिया है कि फाउंडेशन रिया का सहारा बनेगी और उसके साथ मिलकर उसे न्याय दिलाएगी।नम्रता ने बताया कि उनकी कोशिश होगी कि उस मासूम बच्ची को उसके जन्मदाता का सहारा मिल जाये।

Related posts

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगजनों ने लगाए चौके छक्के

एनसीसी कैडेट्स तथा एसएसबी के द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए निकली हुई रैली

घूरना के महेशपट्टी गांव में एसएसबी द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन