बिहार

भरगामा में एक नाबालिक लड़की का हुआ अपहरण

अररिया, रंजीत ठाकुर। जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर पुरव पंचायत निवासी एक नाबालिग लड़की का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिक लड़की के पिता ने भरगामा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। वीरनगर पुरव पंचायत कदमांहा गांव निवासी नाबालिक लड़की के पिता का कहना है,मेरी पुत्री उम्र 17वर्ष को कदमांहा गांव निवासी रंजीत राम पिता सदानंद राम काफी दिनों से परेसान करता था।

Advertisements
Ad 1

इस बात कि जानकारी मिलने पर ग्रामीण स्तर पर पंचायत बुलाकर रंजीत राम एवं उसके पिता को समझाया था। और बेटी की सुरक्षा को देखते हुए नाना के घर भेजवा दिया था। लेकिन 06 दिसंबर बुधवार की संध्या रंजीत राम अपने दोस्त कदमाहा गांव निवासी रमन राम के साथ मिलकर जबरन मेरी पुत्री को ननिहाल से अपहरण कर लिया। खोजबीन के दौरान पता चला की रंजीत राम और रमन राम भी अपने घर से फरार है। मामले को लेकर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि नावालिग लड़की के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है। जांच पड़ताल जारी है।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: