अररिया, रंजीत ठाकुर माननीय सांसद सह अध्यक्ष संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति, अररिया, प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित परमान सभागार में शनिवार को आयोजित की गई। इस बैठक में सभी माननीय विधायक, जिला पदाधिकारी अररिया, पुलिस अधीक्षक अररिया एवं विभिन्न विभागों के नामित पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य रूप से जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ो की निगरानी, सड़क दुर्घटना के कारणों को पहचानना और उसका अध्ययन, राष्ट्रीय/राज्यों सड़क सुरक्षा परिषद को सुझाव प्रदान करना, गति सीमा और यातायात को सुचारू बनाने के उपायों की समीक्षा, जिले में नेक व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए कार्य-नीतियां बनाने, नगर/शहर तथा जिले में ग्राम पंचायत में यातायात पार्क-सह-प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना, जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देना, सड़क सुरक्षा से संबंधित किसी अन्य मुद्दे एवं सड़क सुरक्षा मानकों का कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने की गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में विधायक नरपतगंज एवं फारबिसगंज द्वारा बताया गया एनएच 57, मानिकपुर (टावर चौक) के समीप हमेशा दुर्घटना घटित होती रहती है।
पलासी से बथनाह जाने वाली एनएच पर दुर्घटना से बचाव हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त अन्य चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थल जहां पर हमेशा दुर्घटना घटित होती रहती है वहां भी आवश्यक कार्रवाई संबंधित विभाग द्वारा किया जाना आवश्यक है।
इस क्रम में अररिया सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि दो पहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट पहने हेतु पंचायत स्तर के प्रतिनिधि को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। समय-समय पर हेलमेट नहीं पहनने वालों को हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने/जागरूक करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई किया जाये। सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु स्वयं लोगों को जागरूक होना पड़ेगा।