बिहार

मंदिर के जीर्णोद्धार और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली गई भव्य कलश शोभायात्रा

Advertisements
Ad 4

नालंदा(राकेश): पटना बाढ़ अनुमंडल के बद्दोपुर गांव में सर्व कल्याणमयी मंदिर में जीर्णोद्धार और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ किया गया। पहले दिन बृहस्पतिवार को मंदिर के जीर्णोद्धार और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 201 महिलाओं ने ढोल बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई ।

बद्दोपुर गॉव से बाढ़ उमानाथ मंदिर से महिलाओं ने जल उठा कर वापस बड्डूपुर गांव शिव मंदिर में सभी महिलाओं ने यहां पर कलश रखकर जय श्री राम के नारे लगाए । जगतर राम सिया राम प्रसाद ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन के बाद मुख्य कलश जगतर राम की धर्मपत्नी सुगिया देवी की अगुवाई में आरंभ हुई । कलश शोभायात्रा गांव के प्राचीन शिव-पार्वती मंदिर से निकाली गई, जो कुंदी बलौर शहरी दुर्गा मंदिर, शीतला मंदिर, बड़ी बजरंगबली मंदिर के रास्ते पूरे गांव का भ्रमण कर धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सछ्वावना हो, विश्व का कल्याण हो आदि नारों एवं भक्तिभाव के साथ सर्व कल्याणमयी मंदिर पहुंचकर मंडप पर कलश को रखा। इस दौरान जगह जगह ग्रामीणों ने देव कन्याओं का अभिवादन किया।

Advertisements
Ad 2

सभी के स्वजनों की ओर से स्थापित इस मंदिर में बजरंग बली, राम परिवार, शिव परिवार और राधाकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की जा रही है । कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव में आध्यात्मिक वातावरण छा गया। तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन प्रतिमा नगर भ्रमण, प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा, हवन यज्ञ तथा तीसरे दिन सभी स्थापित प्रतिमाओं का रुद्राभिषेक के साथ प्रसाद वितरण और भंडारा कार्यक्रम का समापन होगा। मंदिर के निर्माण को लेकर ग्राम वासियों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है । इस अवसर पर कुंदी पंचायत का मुखिया मनोज राम अजय राम अनिता देवी अशोक राम विजय राम राजीव कुमार संजीव कुमार मुन्ना कुमार अंजली कुमार उर्फ छोटी निर्जला देवी सुधा देवी दीपिका देवी गंगा देवी पूनम देवी संगीता देवी काजल उर्फ काजो प्रकाश कुमार विकाश कुमार सुभम कुमार सहित सैकड़ों धर्मावलंबी मौजूद थे।

Related posts

74 आंदोलन के छात्र नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर राजद परिवार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की

भाजपा के दिग्गज नेता सुशील मोदी का निधन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जताया शोक

16 को मनाया जाएगा राष्ट्रीय डेंगू दिवस, होंगे जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित