फुलवारीशरीफ, अजीत। फुलवारी शरीफ के नया टोला मोहल्ले में शनिवार को महागठबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राजद जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर आफताब आलम ने की. राजद नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान 10 हजार रुपये का प्रलोभन देकर एन डी ए ने वोट खरीदने की कोशिश की और चुनाव आयोग मुंह ताकता रह गया,कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बैठक में आफताब आलम ने कहा कि हर चुनाव में फुलवारी नगर परिषद क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार को बढ़त मिलती रही है. इस बार भी महागठबंधन प्रत्याशी गोपाल रविदास को 9545 वोटों की बढ़त मिली।
आफताब आलम ने श्याम रजक की जीत पर बधाई दी और नीतीश कुमार को बिहार का दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जहां कमी रही है, वहां सुधार किया जाएगा और जमीनी स्तर पर महागठबंधन के सभी नेता मेहनत जारी रखेंगे। बैठक में राजद प्रदेश महासचिव कौसर खान, माले नेता गुरुदेव, सलाउद्दीन मंसूरी, नगर अध्यक्ष गोल्डन, वसीमुल हक, टीपू सुल्तान, अमजद खान, सद्दाम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
