पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) लहसुना थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में दर्ज मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई मकदमा संख्या 589/24, दिनांक 14-07-2024 के तहत की गई। धोखाघड़ी और जालसाजी के तहत मामले दर्ज हुए।
थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गणेश कुमार और कुंदन कुमार के रूप में हुई हैं। दोनों आरोपी लहसुना थाना क्षेत्र, जिला पटना के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी। थाना प्रभारी खुशबू खातून ने बताया कि आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
