बिहार

एम्स पटना में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का समापन, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को मिला सम्मान

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। एम्स पटना द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत 7 अक्टूबर 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन एम्स ऑडिटोरियम में किया गया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा स्वच्छता कार्यों में जुटे सफाई मित्रों के समर्पित योगदान की सराहना की गई.कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और सभी ने स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर एम्स परिसर के संकल्प को दोहराया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित हुआ , जिसके तहत संस्थान परिसर में स्वच्छता, जनजागरूकता और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया।

Advertisements
Ad 1

पुरस्कार वितरण समारोह में एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक, डीन (एकेडमिक्स), मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, तथा नोडल अधिकारी – स्वच्छता ही सेवा 2025 सहित कई वरिष्ठ संकाय सदस्य, प्रतिभागी और कर्मचारी उपस्थित थे. सभी गणमान्य अतिथियों ने स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार साझा किए और सभी को ‘स्वच्छोत्सव’ का संदेश आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: