अररिया, रंजीत ठाकुर : बाल संरक्षण आयोग बिहार सरकार के सदस्य डॉ सुग्रीव दास के फ़ारबिसगंज आगमन पर भाजपा व अभाविप कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता प्रवीण कुमार, भाजयूमो जिलामंत्री करन सिंह, नगर महामंत्री संदीप कुमार, सुबोध मोहन ठाकुर, सुकान्त आदर्श, कुणाल प्रियदर्शी अभाविप के विभाग प्रमुख एम पी सिंह, जिला संयोजक शिवम साह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य,प्रिंस कश्यप,शुभम कनोजिया,राहुल राज,आयुष कुमार किशन राय आदि,अनेकों युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया कार्यकर्ताओं के गहमागहमी के दौरान बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ दास ने बताया कि जिले विभिन्न स्थानों सरकार द्वारा संचालित विद्यालय, छात्रावास, में सुविधा और व्यवस्था सहित समाजिक समस्या बन चुके बाल श्रम तथा बाल अधिकार के प्रति जागरुक करने और पर्यवेक्षण करने हेतु उनका दो दिवसीय प्रवास के तहत यहाँ आना हुआ है।जिसके जिले के विभिन्न संस्थानो का वह निरीक्षण और पर्यवेक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
