बिहार

पुनपुन नदी में डूबने से युवक की मौत, घर में छठ पूजा का माहौल बदला मातम में

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) छठ पूजा की खुशियां मातम में बदल गई जब पुनपुन नदी में डूबने से 25 वर्षीय युवक रईस कुमार की मौत हो गई.मृतक रईस कुमार, पिता लीलू बिंद, ग्राम बेलदारी चक, थाना गौरीचक का निवासी था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छठ पूजा के उल्लास के दौरान गुरुवार सुबह अर्घ के समय रईस कुमार पुनपुन नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. नदी घाट पर बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु और छठ पूजा करने वाले स्थानीय ग्रामीणों ने उसे तुरंत नदी से बाहर निकाला और पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रईस कुमार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. उनकी पत्नी गायत्री कुमारी और एक वर्षीय पुत्री लाडो कुमारी मां पिता सहित पूरे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है दुखद पहलू यह है कि उनकी पत्नी गर्भवती भी हैं, जिससे परिवार की पीड़ा और बढ़ गई है.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.मृतक के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके. फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि प्रशासन से मांग की जा रही है कि नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए. उन्होंने मृतक के परिवार को 20 लाख रुपया मुआवजा देने की भी मांग की.

Related posts

मृतक अमित के परिजनों से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

News Crime 24 Desk

वैश्य समाज की एकजुटता का बिगुल: जहानाबाद में भामाशाह जयंती पर भारतीय लोकहित पार्टी का सम्मान समारोह

News Crime 24 Desk

20 मई को भारत बंद! महागठबंधन देगा समर्थन

error: