बिहार

पुलिस ने 168 लीटर नेपाली शराब दो बाइक किया जप्त!

अररिया, रंजीत ठाकुर बसमतिया थाना पुलिस जहाँ होली पर्व को लेकर सीमा की सुरक्षा एवं क्षेत्र की सुरक्षा में गस्त तेज कर दिया है। वहीं तस्कर मादक पदार्थो की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि दो तस्कर नेपाल से बाइक पर भारी मात्रा में नेपाल निर्मित दिलवाले सोफी और उमंगा शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। सूचना मिलते ही गश्ती दल को इसकी जानकारी दी गई।

Advertisements
Ad 1

जानकारी मिलते ही गस्ती दल ने भारत नेपाल सीमा से सेट भारतीय क्षेत्र में तस्कर का इंतजार करने लगा। कुछ ही देर बाद तस्कर शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में घुसा। घुसते ही पुलिस बल को देखते ही अपनी-अपनी बाइक नीचे गिरा कर नेपाल के तरफ भाग निकला। थाना अध्यक्ष ने कहा जप्त शराब और बाइक पर कांड दर्ज कर तस्कर की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जप्त शराब दिलवाले सोफी नामक 126 लीटर एवं उमंग नामक शराब 42 लीटर कुल 168 लीटर है।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: