बिहार

भारतीय लोकहित पार्टी की कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न, तिरहुत कमिश्नरी में विस्तार पर जोर

पटना, अजित : भारतीय लोकहित पार्टी की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक बेरूआ हाईवे स्थित राधा फ्यूल सेंटर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने के लिए गहन चर्चा हुई.

इस अवसर पर शिक्षक क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी ऋषि अग्रवाल अतिथि सदस्य के रूप में उपस्थित रहे.बैठक में प्रदेश के पिछड़ेपन, वैश्य-व्यापारी समुदाय की सुरक्षा और उनके व्यापारिक हितों पर विशेष चर्चा की गई.साथ ही, यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक थाने में वैश्य व्यापारी थाने की स्थापना की मांग को लेकर पहल की जाएगी.

Advertisements
Ad 1

बैठक में वर्ष 2025 में वैश्य-व्यापारी समुदाय की सरकार बनाने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया गया इसी कड़ी में, जून माह में पटना में भारत के प्रथम वैश्य व्यापारी सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया, जिसमें देशभर से प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा.

इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव श्री प्रेम, प्रदेश अध्यक्ष अजय, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अरुण, राष्ट्रीय महासचिव राजा, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Related posts

11 दुल्हन की हाथों में मेहंदी रचने और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अनोखा विवाह 7 की हुई शुरुआत

पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा की शानदार शुरुआत

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: