अररिया, रंजीत ठाकुर बुधवार को भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत में भरगामा थाना पुलिस के साथ जनप्रतिनिधियों एवं आमलोगों का जनसंवाद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर पंचायत के विभिन्न वार्डों में बढ़ती चोरी की रोकथाम व आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्थानीय मुखिया उमेश कुमार यादव के द्वारा पुलिस और पब्लिक के बीच जनसंवाद करवाया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने आमलोगों से अपराधों की रोकथाम में पुलिस को सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच रिश्ता मजबूत होने से बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना संभव है। थानाध्यक्ष ने आमलोगों से अपराधों से दूर रहने व कानून का पालन करने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कानून को अपने हाथ में ना लें। उन्होंने गांव में आने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों व उनके गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दिए जाने की बात कही। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने व नशे व नशीली वस्तुओं से दूर रहने हेतु भी समझाईश दी। इस मौके पर थानाध्यक्ष के साथ एसआइ राजनारायण यादव व सशस्त्र बल एवं स्थानीय मुखिया उमेश यादव,सरपंच प्रतिनिधि अखिलेश मिश्रा,उप मुखिया संदीप यादव के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।