बिहार

बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन

अररिया, रंजीत ठाकुर बिजली विभाग राजस्व वसूली को लेकर इन दिनों काफी सक्रिय है। लंबे समय से बड़े बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ एवं राजस्व वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से बुधवार को विशेष अभियान चलाकर दर्जनों उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन को काटा गया। जानकारी के अनुसार भरगामा प्रखंड क्षेत्र में कुल 36 हजार 513 उपभोक्ताओं में से एक साल से अधिक समय से एवं 5 हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 12 हजार 968 है। भरगामा बिजली विभाग कार्यालय के द्वारा इन सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बताया गया कि गत जनवरी महीने से अबतक 860 बड़े बकायादारों का कनेक्शन काटा जा चुका है।

जबकि बिजली चोरी के खिलाफ हरिपुरकला पंचायत निवासी सज्जाद मियां,रंजन यादव,मोहम्मद इंशूल,नया भरगामा पंचायत निवासी अनिल पासवान,रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत निवासी जयप्रकाश यादव,ललित मिश्रा,हरिनारायण भगत,रघुनाथपुर उत्तर निवासी वीरेंद्र यादव,सिरसिया हनुमानगंज पंचायत निवासी पवन कुमार भगत,मुक्ति प्रसाद साह के विरुद्ध भरगामा थाना में प्राथमिकी अंकित कराई गई है। बताया गया कि राजस्व की क्षति को देखते हुए बिजली विभाग द्वारा टीम बनाकर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में एक साल से अधिक और 5 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements
Ad 1

यह कार्रवाई विभागीय निर्देश पर सहायक विद्युत अभियंता जियाउल हक अंसारी,कनीय विद्युत अभियंता अनुराग कुमार के द्वारा की जा रही है। बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता जियाउल हक अंसारी ने बताया कि मार्च क्लोजिंग व साल के अंतिम माह को देखते हुए बिजली विभाग द्वारा टीम बनाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल बकाया,अवैध रूप से बिजली उपयोग एवं बिना कनेक्शन लिए बिजली उपयोग करने वालों की लगातार जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ टीम क्षेत्र के टोले व मोहल्ले के घर-घर जाकर मीटर की जांच,लोड चेक,अवैध रूप से बिजली के उपयोग करने वाले एवं बकाया बिजली बिल रखकर बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन काट कर उन पर प्राथमिकी अंकित कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता बिना कनेक्शन लिए बिजली का उपयोग कर रहे हैं,उन उपभोक्ताओं पर जांच के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना व प्राथमिकी कराई जा रही है। सहायक अभियंता ने कहा कि एसटीएफ व स्थानीय कर्मचारी लगातार घूम रहे हैं और बकाया बिजली बिल,अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं कनीय विद्युत अभियंता अनुराग कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में गत जनवरी महीने से अबतक 2 करोड़ 33 लाख राजस्व में से लगभग 58 लाख राजस्व की वसूली की जा चुकी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल शीघ्र जमा करने की अपील की है। बिजली बिल जमा ना करने पर कनेक्शन काट देने की भी चेतावनी दी है।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव

error: