पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कल देर रात्रि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव मधुबनी से लौटने के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान के सुपुत्र अयान जाहिद खान के निधन का समाचार सुनकर उनके आवास गर्दनीबाग पहुंचे और उनके साथ संवेदना तथा हमदर्दी का इजहार किया । और कहा कि इस दुख की घड़ी में राजद परिवार इनके साथ खड़ा है।
इस बीच आज अयान जाहिद खान के आखिरी रूसूम के मौके बड़ी संख्या में लोग नमाज जनाजा में शामिल हुए। नमाज जनाजा हज भवन , पटना में बाद नमाज जोहर अदा की गई । और मैयत को हज भवन से पैदल लेकर लोग निकले। और वेटरनरी कॉलेज के समीप कब्रिस्तान में अयान को सुपुर्द ए खाक किया गया।
इस मौके पर सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ता के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री मो इसराइल मंसूरी, मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, कोषाध्यक्ष मो कामरान, विधान पार्षद कारी मो शोहैब, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ,पूर्व विधायक फराज फातमी , राजद नेता खालिद नसीरुद्दीन, नैयर आलम,मो आसिफ, सलाउद्दीन मंसूरी सहित सैकड़ो की संख्या में सभी तबके के लोग उपस्थित थे।