फुलवारीशरीफ, अजित। कांग्रेस के कद्दावर नेता कदवा से विधायक एवं बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खां के पुत्र अयान की मौत हो जाने की घटना से सियासी गलियारे में मातम का माहौल हो गया. फुलवारी शरीफ के भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास, सामाजिक कार्यकर्ता नसूर अजमल, अरशद अजमल, डीएसपी कैसर आलम फरहत हुसैन विनोद कुमार रूपेश कुमार तुफैल खान शाहिद विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं लोगों ने उनके आवास पहुंचकर सांत्वना दिया।
गोपाल रविदास उनके आवास पर मंत्री इन्क्लेव गर्दनीबाग पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर दुःख व्यक्त किया और इस दुःख की घडी में उनकों धैर्य से काम लेने को कहा. कांग्रेस विधायक के 17 वर्षीय पुत्र के आकस्मिक मौत कि खबर से फुलवारी शरीफ़ विधायक गोपाल रविदास मर्माहत हुए.उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में हुई मौत मां बाप पूरे परिवार के लिए अत्यंत ही हृदयविदारक है.किसी माता-पिता के लिए अपने युवा पुत्र को खोना वैसा ही है जैसे किसी पेड़ से अचानक उसकी सबसे हरी-भरी शाखा टूटकर गिर जाना। विधायक अयान की मौत हम सभी के लिए एक गहरी पीड़ा और समाज के लिए सोचने का विषय है. यह एक टूटे हुए सितारे की तरह है, जो अपनी चमक छोड़कर अचानक अंधेरे में विलीन हो गया. यह सच में एक अत्यंत दुखद घटना है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है. परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है, और हम सभी इस गहरे दुःख में उनके साथ हैं।
अयान की मौत बेहद दुखद, पढ़ाई के दबाव में न आएं बच्चे : अजमल
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सैयद नशूर अजमल ‘नूशी’ ने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शकील अहमद खान के पुत्र अयान अहमद खान की मौत पर बेहद अफसोस जताते हुए कहा कि आजकल के बच्चों को पढ़ाई के दबाव से बचने और बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा है कि जब शकील अहमद खान के जैसे जागरूक और पढ़े-लिखे लोग के बच्चे दबाव में आ सकते हैं तो आम बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ता होगा. उन्होंने कहा कि मां-बाप की यह जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को किसी तरह के दबाव में ना आने दें और उनकी बराबर काउंसलिंग करते रहें. इसके साथ ही समाज और सरकार की भी बड़ी जिम्मेदारी है कि बच्चों को दबाव वाले माहौल से बचाएं।