बिहार

पटना जिला प्रशासन ने लॉन्च किया ‘पटना कोचिंग रजिस्ट्रेशन पोर्टल’

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों के लिए पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “पटना कोचिंग रजिस्ट्रेशन पोर्टल” (https://pcr.bihar.gov.in) लॉन्च किया। इस पोर्टल के माध्यम से कोचिंग संस्थानों का डिजिटल पंजीकरण, निरीक्षण और नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

पटना कलेक्ट्रेट में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला मजिस्ट्रेट ने पोर्टल की औपचारिक शुरुआत की। यह पोर्टल बिहार की स्टार्टअप कंपनी प्रोग्रेसिक्स द्वारा विकसित किया गया है और इसमें कोचिंग संस्थानों के लिए सुगम पंजीकरण, प्रशासनिक निगरानी और भुगतान जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

पोर्टल की प्रमुख विशेषताएँ:

सरल पंजीकरण प्रक्रिया – दस्तावेज़ अपलोड, सिक्योर्ड लॉगिन, और डिजिटल प्रोफाइल प्रबंधन।

भुगतान सुविधा – IDBI बैंक के एकीकृत भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क भुगतान।

रियल-टाइम डैशबोर्ड – कोचिंग संस्थानों और प्रशासन के लिए निरीक्षण, पंजीकरण और अनुमोदन की स्थिति को ट्रैक करने की सुविधा।

Advertisements
Ad 1

स्वचालित नोटिफिकेशन – पंजीकरण, भुगतान और अनुमोदन संबंधी अपडेट के लिए ई-मेल और एसएमएस अलर्ट।

दस्तावेज़ सत्यापन – आधार, पैन, फायर सेफ्टी प्रमाणपत्र, रेंट एग्रीमेंट आदि का ऑनलाइन सत्यापन।

एनालिटिक्स और रिपोर्टिंग – प्रशासनिक अधिकारियों और कोचिंग संस्थानों के लिए विस्तृत रिपोर्ट जनरेशन।

पोर्टल के लाभ:

  1. प्रशासन के लिए – विनियामक अनुपालन और पारदर्शिता में वृद्धि, कोचिंग सेक्टर की निगरानी में सुधार।
  2. कोचिंग संस्थानों के लिए – आसान पंजीकरण और नवीनीकरण, सुव्यवस्थित फीस भुगतान प्रणाली।
  3. छात्रों व अभिभावकों के लिए – सत्यापित कोचिंग संस्थानों की जानकारी, पारदर्शी शुल्क संरचना और सुरक्षा अनुपालन की गारंटी।
  4. शिक्षकों के लिए – विस्तृत प्रोफाइल प्रणाली, बेहतर कार्य वातावरण।

पटना कोचिंग रजिस्ट्रेशन पोर्टल बिहार में कोचिंग संस्थानों के लिए एक बड़ा बदलाव लाने वाला कदम साबित होगा। अब तक 442 कोचिंग संस्थान पंजीकृत हो चुके हैं, जबकि 97 संस्थानों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में है।

यह पोर्टल अब https://pcr.bihar.gov.in पर लाइव है, और सभी कोचिंग संस्थानों को जल्द से जल्द पंजीकरण कराने की सलाह दी गई है।

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान

error: