बिहार

सोनापुर के बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक विमल मांझी आपत्तिजनक मैसेज के आरोप में निलंबित

अररिया, रंजीत ठाकुर विद्यालय में पढ़ने वाली दशम वर्ग की एक छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने के आरोप में सोनापुर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत बीपीएससी शिक्षक विमल कुमार मांझी को निलंबित कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अररिया ने ज्ञापांक – 941 ,दिनांक -25 जनवरी 2025 के द्वारा श्री मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रखंड संसाधन केंद्र सिकटी में योगदान का निर्देश दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक श्री मांझी ने लगभग दश दिन पूर्व विद्यालय में पढ़ने वाली दशम वर्ग की एक छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजा जिसके बाद छात्रा ने अपने अभिभावक को जानकारी दी।

Advertisements
Ad 1

अभिभावक ने इसकी शिकायत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीलोफर से किया तथा विद्यालय में हो हंगामा भी किया , जिसकी गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तत्काल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरपतगंज को दी गई । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मामले की जानकारी मिलते ही विद्यालय आकर जांच किया तथा पीड़ित अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के समक्ष उक्त शिक्षक से पूछताछ किया। पूछताछ के क्रम में शिक्षक ने गलती से मैसेज भेजे जाने की बात को स्वीकार किया। जिसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलोफर के आवेदन के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरपतगंज शिवनारायण कुमार सुमन ने अपने कार्यालय पत्रांक – 40 ,दिनांक – 23 जनवरी 2025 के द्वारा श्री मांझी को निलंबित करने का अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया से किया था।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: