नालंदा, अन्नु : बिहार शरीफ के पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित होटल मयूर पैलेस में बर्थडे पार्टी के नाम पर शराब और डांस पार्टी का आयोजन किया गया। गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 41 लोगों को हिरासत में लिया।
लहरी अपर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शाह को गुप्त सूचना मिली कि होटल मयूर पैलेस में बर्थडे पार्टी की आड़ में अवैध गतिविधियां हो रही हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 41 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें अधिकांश लोग शराब के नशे में पाए गए।
पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही पार्टी में मौजूद नर्तकियां और कुछ लोग फरार हो गए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार बोतल विदेशी शराब, डीजे सेट और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह पार्टी आशीष कुमार उर्फ निशु (पिता: रमेश प्रसाद, निवासी: खंदकपर) के बर्थडे के मौके पर आयोजित की गई थी। शराब की आपूर्ति वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सरवन गोप के माध्यम से कराई गई थी।
पुलिस की कार्रवाई:
थाना अध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद इस तरह की पार्टी का आयोजन कानून का खुला उल्लंघन है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है, और फरार नर्तकियों व अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद ऐसे आयोजन पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।