आरा, (न्यूज़ क्राइम 24) “आसमां में भी छेद हो सकता हैं एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो” अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चैंपियन रह चुकी भोजपुर बॉक्सिंग टीम अब राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी जोर शोर से कर रही हैं। इस तैयारी में भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन महोदय का भरपूर सकारात्मक एवं उत्साहवर्धक पहल बच्चों के प्रति रहा। खिलाड़ियों को खेल- सामग्री का व्यवस्था एवं उपयोग शिक्षा पदाधिकारी के दिशा- निर्देश से होने लगा।
बताते चले प्रशिक्षक श्री रमेश कुमार यादव के अथक प्रयास एवं कुशल प्रशिक्षण से राष्ट्रीय स्तर पर बड़हरा क्षेत्र के बच्चों का चयन हुआ है। छात्र – छात्राओं का चयन होने से अभिभावक के साथ ग्रामीण बच्चों में खेल एवं पढ़ाई के प्रति रुचि जगा है जिससे शैक्षणिक माहौल में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन महोदय, खेल सचिव श्री रवि कुमार सिंह, जितेंद्र, स्मिता सिन्हा, रामावंती देवी एवं क्षेत्र के अभिभावकगण खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य किए कामना ।