बिहार

साहिबजादों के शौर्य आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) श्री गुरू गोविंद सिंह जी के चारों पुत्रों के बलिदान से प्रेरणा लेकर भारत सरकार के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में बाल दिवस मनाने की घोषणा की। इसी कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी पटना महानगर द्वारा श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी हॉल बाड़े की गली पटना साहिब में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंच पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा, प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार में मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, विधायक संजीव चौरसिया, पटना नगर निगम के महापौर श्रीमती सीता साहू,गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही,महासचिव इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, पूर्व महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन,सदस्य हरपाल सिंह जोहल पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी ने किया। इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों ने गुरु वाणी का पाठ और शौर्य गान का पाठ किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों के बलिदान आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। आज के युवाओं को श्री गुरू गोविंद सिंह जी के इतिहास को जानना चाहिए जिन्होंने हिंदू धर्मऔर राष्ट्र के रक्षा के लिए सर्वक्ष बलिदान कर दिया। उनके बलिदान से प्रेरणा ले कर सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

कार्यक्रम के सफलता के लिए कार्यक्रम के सह संयोजक प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा लगे रहे। इस कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी प्रदीप काश, राजेश साह, त्रिलोक सिंह निषाद, विनय केसरी, संतोष मेहता, रूपनारायण मेहता,नवीन कुमार सिंहा, सुरेश पटेल, अमित कनोडीया,अजय सिंह,कांति केसरी, संजय सिंह, हेमलता शर्मा, सीता सिन्हा, संगीता चौरसिया, अविनाश पटेल स्कूलों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन