बिहार

अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में बुधवार की देर रात को करीब नौ बजे अज्ञात कारण से झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई। जिससे कुछ हीं मिनटों के भीतर विकराल रूप धारण कर चार परिवारों के आवसीय घर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आग की लपेटे और धुएं का गुबार उठता देख गांव में हड़कंप और अफरा-तफरी मच गई। दर्जनों ग्रामीण आनन फानन में मौके पर पहुंच गए,जो बाल्टी समेत घरेलू उपयोग वाले बर्तनों में पानी भरकर आग को बुझाने की कवायद में जुट गए। परंतु जब तक आग पर काबू पाया जाना संभव हो पाता तब तक भीषण आग अपना काम तमाम कर चुकी थी।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

पीड़ित गृहस्वामी मो अबुल नदाफ,मो जिस्ताक नदाफ,मो इस्तियाक नदाफ,मो मुस्ताक नदाफ ने बताया कि अज्ञात कारण से लगी इस अग्निकांड में उनके झोपड़ीनुमा मकान और उसमें रखा करीब दस से बारह लाख की सम्पत्ति सहित लगभग छः लाख पचास हजार नगद रुपए सहित घरेलू उपयोग का सारा सामान जलकर राख हो गया. हालांकि इस अग्निकांड में किसी के भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते हीं स्थानीय मुखिया उदयशंकर राम,पंचायत समिति राजेश्वर मंडल,समाजसेवी असलम बेग,मिथलेश मेहता,पप्पू पासवान आदि ने पीड़ित परिवार से भेंटकर सांत्वना दिया है और सरकार से जल्द-जल्द उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं इस संबंध में सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि आग से चार घर जलने की सूचना प्राप्त हुई है. पीड़ित परिवारों को जल्द हीं मुआवजे की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन