फुलवारी शरीफ,अजित . वाल्मी स्थित शिक्षक महिला प्रशिक्षुओं के छात्रावास में घुसा मेंस का कर्मचारी युवक को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि फुलवारी शरीफ के बालमी विपार्ड कैंपस में महिला शिक्षक प्रशिक्षुओं का छात्रावास है. इस संबंध में शिकायत मिली थी कि देर रात एक युवक कमरे में घुस गया और महिलाओं के जग जाने पर वह फरार हो गया.
एसडीपीओ फुलवारी शरीफ सुशील कुमार ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना अध्यक्ष फुलवारी शरीफ मशहूद अहमद हैदरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरा और अन्य पहलुओं को छानबीन करते हुए वहां के मेस के कर्मचारियों से पूछताछ किया. पुलिस को पता चला कि मेस में काम करने वाला एक युवक अनुपम कुमार ही छात्रावास में घुसा था.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि वाल्मी छात्रावास में महिला प्रशिक्षु के साथ छेडखानी का प्रयास करने वाला लड़का 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद महिला छात्रावास की लड़कियों से उसकी पहचान कराई गई जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि विपार्ड वाल्मी के छात्रावास के एक कमरे में दो महिला प्रशिक्षु (एल डी सी ) रह रही थी, जिस कमरे में अनुपम कुमार घुसा था,जो महिला प्रशिक्षुओं के जागने के उपरांत भाग गया था. पकड़ाया लड़का अनुपम कुमार उक्त छात्रावास में संचालित मेस का कर्मी है, जो उसी छात्रावास के कैंपस में ही रहता है.अनुपम कुमार उम्र करीब 25 वर्ष नवादा जिला के नारदीगंज थाना का रहने वाला है.