बिहार

सीएम डिजिटल हेल्थ योजना से मरीजों के लिए सुविधाजनकउपचार की संपूर्ण प्रक्रिया को पेपरलेश बनाना योजना का उद्देश्य

अररिया, रंजीत ठाकुर कमुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अधिक सुविधाजनक व प्रभावी बनाने का महत्वपूर्ण जरिया साबित हो रहा है। योजना के तहत भव्या एप के माध्यम से मरीजों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स को संधारित किया जा रहा है। योजना के सफल क्रियान्वयन से मरीजों के इलाज की संपूर्ण प्रक्रिया पेपरलेस हो चुका है। योजना को अधिक प्रभावी व कारगर बनाने के उद्देश्य से राज्यस्तरीय अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की। सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार, सहित अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ आकाश राज, प्रबंधक विकास कुमार व कार्यक्रम के जिला समन्वयक निशार रागीब सहित सहित संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ योजना की समीक्षा करते हुए इसे और बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

कार्यक्रम के गुणात्मकता में सुधार का प्रयास जरूरी
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि भव्या एप के क्रियान्वयन मामले में अररिया राज्य में दूसरे स्थान पर है। डॉक्टरों के ऑनलाइन कंस्लटेंशन, वायटल टेकिंग, मरीजों के मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन, दवाओं का वितरण सहित अन्य मामलों में जिले को शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त है। इसकी गुणात्मकता में सुधार के लिये अभी और प्रयास किये जाने हैं। ताकि मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सुविधाजनक तरीके से मुहैया कराया जा सके। उन्होंने ओपीडी में मरीजों का पंजीकरण, टोकन पद्धति, नर्सिंग डेस्क, ऑनलाइन ओपीडी, पैथोलॉजिकल जांच, फार्मेसी, सहित आईपीडी, ओटी लैब, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, किचेन डाइट, वेस्ट मैनजमेंट व लॉड्री सेवाओं की भी ऑनलाइन इंट्री की जा रही है।

Advertisements
Ad 1

मरीजों के उपचार में आयी है पारदर्शिता व त्वरितता
सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि भव्या एप की मदद से मरीजों के इलाज में पारदर्शिता व त्वरितता आयी है। सदर अस्पताल में संचालित डिस्ट्रिक्ट कमांड कंट्रोल यूनिट की मदद से जिले के सभी प्रमुख अस्पतालों में चिकित्सकीय गतविधियों पर नजर रखना आसान हुआ है। इसकी नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मरीजों से संबंधित रिकार्ड को ऑनलाइन संधारित करने, इलाज के लिये उन्हें लंबी कतार में खड़े रहने व उनके बहुमूल्य समय की बचत में यह योजना बेहद कारगर व प्रभावी साबित हो रहा है।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: