फुलवारी शरीफ़, अजित : पुलिस कालोनी अनीसाबाद पटना में जलापूर्ति मोटर एक बार फिर जल गया जिससे जलापूर्ति प्रभावित हो गई और कई इलाकों में सैकड़ो परिवारों के यहां शुद्ध पानी के लिए हाहाकार मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनांक 22-11-2024 के दोपहर से हीं मोटर जल जाने से पुरे इलाके में जलापूर्ति ठप्प हो गया है.सप्लाई लाइन पर निर्भर लोगों में त्राहि-त्राहि मची है.पुलिस कालोनी अनीसाबाद पटना में वार्ड नं 10 में एक महीने में दूसरी बार पुनः जलापूर्ति मोटर जल जाने से गंभीर समस्या हो गई है.
प्रभावित मोहल्ले में पहाड़पुर पुलिस कालोनी, अनीसाबाद का कुछ हिस्सा अलीनगर, हारुन नगर इत्यादि पुरे इलाके में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है.लगभग दो हजार घरों की बड़ी आबादी प्रभावित है.साल में कई कई बार मोटर जलने की घटना यहाँ घट चुकी है,पाईप लाइन का क्षतिग्रस्त होना और गैलेन डोरी का क्षतिग्रस्त होना तो आम बात है.जलापूर्ति मोटर के साथ हीं बिजली का आंतरिक ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. जलापूर्ति मोटर के क्वायल चकड़ी को मरम्मत हेतु विभागीय क्रम शाला ले जाया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीएचईडी और स्थानीय वार्ड पार्षद को भी जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने के लिए गुहार लगाई गई है.