अररिया, रंजीत ठाकुर गुरुवार 31 अक्टूबर को स्थानीय प्रखंड के दियारी मजगामा गांव में एकता दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र अररिया द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल का जयंती मनाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच दौड़ का आयोजन किया गया, और इस दौड़ में विजेता को राष्ट्रीय युवा सेवक विकास कुमार मंडल के हाथों पुरस्कृत किया गया । इसमें प्रथम स्थान गुड़िया कुमारी , द्वितीय स्थान सरस्वती कुमारी, तृतीय स्थान बबली कुमारी ने लाई,छात्राओं को संबोधित करते हुए, अजित रंजन और विकास मंडल ने कहा कि एकता में ही बल होता है ,जब देश आजाद हुआ था तो हमारे देश विभिन्न रियासतों में बांटा हुआ था।
सभी रियासतों को एकत्र करने का काम सरदार वल्लभभाई पटेल को मिला था, इसीलिए उसके जन्मदिवस पर हम लोग एकता दिवस मनाते हैं और विकास मंडल ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम करवाने से छात्र-छात्राओं को बुद्धि, मानसिक विकास बढ़ता है और देश के प्रति रुचि बढ़ता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सदानंद मंडल चांदनी कुमारी ,अलका कुमारी शिल्पी कुमारी ,पीयूष कुमार, सिंटू कुमार अन्य सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।