बिहार

बंगाल की खाड़ी में उठेगा तूफान, देश के कई राज्यों में गिरेगा तापमान, मौसम विभाग का गुलाबी ठंड वाला अलर्ट ज़ारी

नई दिल्ली/पटना, अजित : बिहार साहित देश की राजधानी दिल्ली और कई राज्यों में तेजी से गुलाबी ठंड आने का अलर्ट मौसम विभाग ने जरी कर दिया. अगले कुछ दिनों में दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. ऐसा मना जा रहा है की ईस बारिश के साथ ही ठंड का आगाज हो जाएगा. पटना मौसम विभाग ने भी लोगों से अपील किया है कि ईस बदलते मौसम में बचकर रहे.उधर नई दिल्ली से आई एम डी के अनुसार मानसून के विदा होते ही उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है, जबकि देश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की उम्मीद है. हालांकि कई क्षेत्रों में मौसम स्थिर रहने की उम्मीद है, लेकिन इस मौसमी बदलाव के दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण वायरल बीमारियों में वृद्धि हो रही है।

Advertisements
Ad 2

इसके अलावा, अरब सागर में मछुआरों को जाने से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही बंगाल के आसमान में तूफान का संकेत हैं. अंडमान सागर में अगले 24 घंटों में यह चक्रवात पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर के पास निम्न दबाव में बदल जाएगा. इस निम्न दबाव के 22 अक्टूबर यानी मंगलवार तक डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना है.

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिले डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन, छात्र संघ

जयनगर काली मंदिर परिसर में नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन प्रारंभ, वातावरण भक्तिमय

भारतीय लोक हित पार्टी की सरकर बनी तो बिहार में सभी लोगों को मिलेगा रोजगार