पटना, अजित यादव इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहेब के यौम ए पैदाइश (जयंती ) के मौके पर लगने वाले उर्स मुबारक में रविवार की शाम छःबजकर पच्चीस मिनट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे और प्रसिद्द खानकाह मुजीबिया के संस्थापक ताजुल आरफिन हजरत मौलाना सय्यद शाह पीर मुजीबउल्लाह कादरी के मजार पर चादर पोशी कर मुल्क व राज्य में अमन चैन के लिए दूआऐं मांगी. चादरपोशी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां श्रद्धालुओं की भीड़ की ओर मुखातिब होकर ईद मिलादुनबी के मुबारक मौके पर शुभकामनायें दी.
मुख्यमंत्री के खानकाह पहूंचते ही खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी और नगर सभा पति मो आफताब आलम ने टोपी और गमछा देकर खैर मखदम किया.इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खानकाह के सज्जादा नशीं हजरत मौलाना सैयद शाह आयातुल्लाह कादरी से उनके हुजरे में जाकर मुलाक़ात की और अमन चैन विकास खुशहाली की दुआ की दरखास्त की. सीएम के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री जमा खान, पूर्व मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी डॉ चंद्र शेखर सिंह , एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा , एसडीएम गौरव कुमार सहित सिटी एसपी अभिनव धीमान , एएसपी विक्रम सेहाग डीएसपी सुशील कुमार, बीडियो विजय कुमार मिश्र सीओ सुनील कुमार बेउर थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी निशांत गौरव फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मशहुद अहमद हैदरी जानीपुर थाना अध्यक्ष बलवीर कुमार सिंह स्पेशल ब्रांच इंस्पेक्टर केसरी चंद सहित कई थानेदारों के साथ पूरा प्रशानिक अमला मुस्तैद रहा.