बिहार

दानापुर एएसपी के पूर्व निजी चालक की गोली मार कर हत्या!

मनेर, (न्यूज़ क्राइम 24) सावन की अंतिम सोमवारी और राखी महापर्व के बीच अहले सुबह राजधानी पटना को बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने लहू से रंग दिया। घटना मनेर थाना क्षेत्र के बाजितपुर मोड़ का है। जहां एक व्यक्ति रंग बहादुर कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि मृतक दानापुर के पूर्व एएसपी एवं दानापुर थाना का पूर्व निजी वाहन चालक के तौर पर भी अपने दायित्व का निर्वाह करता रहा है। मृतक का पहचान मनेर थाना अंतर्गत जिवराखन टोला कोलनी के निवासी जयराम राय का पुत्र 33वर्षीय रंग बहादुर कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में रो-रो का बुरा हाल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनेर थाना क्षेत्र के बाजितपुर मोड़ के समीप बजरंगबली मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

मंदिर के निर्माण कार्य में मृतक रंग बहादुर काफी जोर-जोर से लगा हुआ था और कभी-कभी निर्माण स्थल पर ही ठहर जाया करता था स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह जानकारी मिली कि रंगबहादुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि रंगबहादुर काफी मिलनसार व्यक्ति था। घटना के संबंध में मनेर थाना के अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया आज दिनांक 19.08.24 को मनेर थानांतर्गत ग्राम बाजितपुर मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति रंग बहादुर कुमार की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। मृतक के सिर में गोली लगी है। शव को जब्त कर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटनास्थल पर FSL टीम पहुंच कर घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है।

Related posts

ऑपरेशन मुस्कान : पटना रेल पुलिस ने 101 लोगों के मोबाइल खोजकर लौटाए

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया