बिहार

एआईएसएफ पटना जिला परिषद ने सात शहीदों के मूर्ति पर किया माल्यापर्ण

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) सात शहीद के शहादत दिवस के अवसर पर AISF पटना जिला ने आर ब्लॉक से पैदल मार्च निकाल कर गगनचुंबी नारेबाजी के साथ सात शहीदों के मुर्ति के पास पहूँच कर शहीदों के रास्ते आगे बढ़ो, अमर शहीदों का पैगाम जारी रखना है संग्राम एवं AISF का गौरवशाली इतिहास जिंदाबाद जैसे नारेबाजी कर मुर्ति पर पुष्प अर्पित कर माल्यापर्ण किया। माल्यापर्ण करने के बाद वहां एक सभा भी की गयी जिसकी अध्यक्षता पटना जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया और कहा कि जिस तरह देश में नौजवानों को बेरोजगारी और अशिक्षा में धकेला जा रहा है।

नई शिक्षा नीति के तहत गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों को शिक्षा से दूर करने की साजिश रची जा रही है जो कहीं से भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। इस सभा में पटना जिला सचिव मीर सैफ अली ने कहा कि जब से भाजपा कि सरकार केन्द्र में आई है तब से लगातार जंग – ए- आजादी में शहीद हुए शहीदों का भाजपा और आरएसएस अपमान कर रही है जब भाजपा हर घर तिरंगा फहराने की बात कर रही है तो हम मांग करते हैं कि इस अमृत महोत्सव में हर घर रोजगार और शिक्षा दिया जाए तब ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस सभा में AISF पटना जिला सहसचिव बिट्टू भारद्वाज ने कहा है कि जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तब आज भी इस देश में लोग भूखे मर रहे हैं बेरोजगार नौजवानों की एक बड़ी फौज तैयार हो रही है देश की शिक्षा व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है इसलिए हम हर घर रोटी की मांग करते हैं।

Advertisements
Ad 2

इसी सभा में एआईएसएफ बिहार राज्य की नेत्री सबिना खातुन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगस्त क्रांति का इतिहास महिलाओं के संघर्षों से भी जुड़ा है जब ‘करो या मरो’ का नारा देने के बाद महात्मा गांधीजी समेत तमाम नेताओं को जेल में डाल दिया गया था तब अरुणा आसिफ अली ने उस आंदोलन को आगे बढाया और उन्होंने छात्र नौजवानों के साथ मिलकर आह्वान किया कि भारत के तमाम संस्थानों पर से यूनियन जैक का झंडा उतार कर भारत का झंडा स्थापित किया जाए जिसके बाद पूरे देश और पटना के छात्रों ने जिसमें एआईएसएफ के भी छात्र थे उन्होंने अपनी जान की आहूति देकर देश के तिरंगे को लहराया था। इस माल्यापर्ण कार्यक्रम में तौसिक, अफजल, आदित्य राकेश, प्रशांत, सार्थक, राहुल कुमार, आकाश, अभय,रोहन, उदित, लाल बाबू समेत दर्जनों छात्र मौजूद थें।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन