बिहार

मुहाने नदी पर बने पुल का सीएम ने किया उद्घाटन

नालंदा, राकेश  बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से शनिवार को नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने अपने गृह प्रखंड हरनौत में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित 493.64 लाख की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत नालंदा जिले के चेरो के निकट एनएच 20 को जोड़ने वाली द्वारिका बिगहा हरनौत पथ पर निर्मित आरसीसी पुल का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंध व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री के साथ पटना जिला के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। अपने गृह क्षेत्र में पहुंचे नीतीश कुमार को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने नवनिर्मित पुल का नाम नीतीश पुल रखा है।

Advertisements
Ad 1

इस पुल के निर्माण से कल्याणबीघा, चेरो, बहादुरपुर,बिरजू मिल्की समेत दर्जनों गांव सीधे नेशनल हाईवे 20 से जुड़ गया है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा इस पुल के निर्माण की शुरुआत वर्ष 2022 के दिसंबर महीने में की गई थी। यह पुल बनकर 6 मार्च 2024 को तैयार हो गया था। और आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस पुल को नालंदा वासियों को समर्पित कर दिया गया।

मुहाने नदी पर निर्मित पुल का उद्घाटन करने के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से नवादा जिला स्थित ककोलत जलप्रपात के लोकार्पण एवं भ्रमण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर गए।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: