बिहार

कुछ घंटे मे ही बह गई बारिश के मौसम मे की गई पीसीसी सड़क ढलाई

फुलवारीशरीफ, अजित। राजधानी पटना में बरसात के मौसम में पीसीसी सड़क ढलाई करना ठेकेदार को महंगा पड़ गया वहीं लोगों ने ठेकेदार पर बारिश के मौसम में रात में ढलाई करने को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. कुछ ही घंटे में ढलाई की गई सड़क बारिश के चलते बहकर नाले में चली गई. सड़क पर गिट्टी बालू सीमेंट का कचरा भर रह गया जिससे होकर आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है. राजधानी पटना में इस तरह से पीसीसी सड़क का ढलाई रात में करने को लेकर लोगों में चर्चा है कि सरकारी राशि लूट खसोट के इरादे से यह सब किया गया है.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

जानकारी के पटना मे बुधवार की रात जिस सड़क के पीसीसी से ढलाई की गई वह बारिश के बाद पूरी तरह बहकर बर्बाद हो गई.यह सड़क सेक्टर 7, एच. आई. जी., ब्लॉक नंबर 3 के पास बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, भूतनाथ रोड, पटना में है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कल रात को ढाला गया हैं जिसमें सड़क कि ढलाई कम खाना पूर्ति ही ज्यादा कि गई हैं. इसे खुलेयाम सरकारी राशि कि लूट ही कहना उचित होगा. अहले सुबह-सुबह जब लोग उस तरफ से गुजरे तो गिरते-पढ़ते कई लोग चोटिल भी हो गए. साइकिल मोटरसाइकिल लेकर उसे राह से गुजरना भारी मुश्किल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया किया सड़क वार्ड नंबर 46 में पड़ती है पटना नगर निगम के द्वारा ढलाई कराया गया है।

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन