बिहार

गौरीचक में भारी मात्रा में कैन बियर के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार!

फुलवारी शरीफ, अजीत गौरीचक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बंडोह पर इलाके में एक घर के बगल में चहार दिवारी में गड्ढा खोदकर छुपा कर रखा गया भारी मात्रा में केन बीयर बरामद किया है.पुलिस ने इसके साथ ही दो धंधे बाज को भी पकड़ लिया है.पूछताछ में इन दोनों ने स्वीकार किया है कि यह लोग घूम घूम कर होम डिलीवरी में बीयर और शराब की बिक्री करते थे.

Advertisements
Ad 1

गौरीचक थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर होम डिलीवरी करने वाले शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी की गई.बंडोह पर गांव में सत्येंद्र राय ऊर्फ मिर्चाईया और जीतू कुमार को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ में इनके निशान देही पर उनके घर के बगल के चहार दिवारी के अंदर गड्ढा खोदकर ड्रम में पानी भरकर बियर छुपा कर रखा गया था. यहां से कुल 250 पीस गॉडफादर ब्रांडेड कैन बियर जो कुल 125 लीटर है उसे बरामद किया गया है.

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास

error: