बिहार

अधिवक्ता की हत्या को लेकर दानापुर के अधिवक्ता ने काला बिल्ला लगाया, किया प्रदर्शन

दानापुर, आनंद मोहन दानापुर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ने छपरा में हुए अधिवक्ता पिता पुत्र की हत्या को लेकर काला बिल्ला लगा किया विरोध प्रदर्शन। बिहार स्टेट बार काउंसिल की आवाहन पर सभी अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगा कर विधि व्यवसाय का कार्य किया। कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी और फास्ट ट्राइल के तहत सजा दिलाने की मांग की। सभी अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करने व अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का नारा भी लगाया। इस दौरान वरीय अधिवक्ता शिव कुमार यादव ने कहा की 12 जून को छपरा के अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद और उनके पुत्र सुनील कुमार की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Advertisements
Ad 1

जिसको लेकर स्टेट बार काउंसिल के आवाहन पर आज सभी अधिवक्ता काला रिबन लगा कर केवल विधि व्यवसाय का कार्य कर रहे है। उन्होंने ने छपरा ने न्यायलय के बार काउंसिल के अध्यक्ष, सचिव और सभी अधिवक्ताओं से मांग किया कि कोई भी अधिवक्ता हत्या में शामिल अपराधियों की वकालत न करे। इसके साथ ही स्टेट बार काउंसिल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से आग्रह किया की जिस अपराधी ने अधिवक्ता को हत्या की है उसकी कोई अधिवक्ता वकालत न करे इसका निर्णय ले। लगातार अधिवक्ताओं के लिए प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर केवल हो हल्ला किया जा रहा है। लेकिन इस ओर कोई कदम अभी तक नहीं उठाया गया है। स्टेट बार काउंसिल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ ही बिहार सरकार से आग्रह किया की जल्द से जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। ताकि हमलोग सुरक्षित महसूस कर सके। वही अध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव ने कहा की हमलोग डर के साए में अपना काम कर रहे है। जल्द से जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू की जाए। जिससे निर्भीक होकर हमसभी अधिवक्ता कार्य कर सके।

Related posts

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

error: