बिहार

बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बीडीओ ने किया टोला सेवक व विकास मित्र के साथ बैठक

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभा भवन में शुक्रवार को बीडीओ शशि भूषण सुमन की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी विकास मित्र व टोला सेवक के साथ बैठक हुई। बैठक में बीडीओ शशि भूषण सुमन ने विकास मित्र व टोला सेवक को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकास मित्र व टोला सेवकों को अपने-अपने क्षेत्र के स्कूली बच्चों को नियमित घर से स्कूल पहुंचाने की जिम्मेदारी आप टोला सेवकों एवं विकास मित्रों को दी गई है। सभी टोला सेवक व सभी विकास मित्र अपने कार्य क्षेत्र के गांवों में जाकर यह देखेंगे कि सभी बच्चे स्कूल जा रहे हैं या नहीं, अगर,कोई बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है

Advertisements
Ad 1

तो उन्हें स्कूल तक पहुंचाने की जवाबदेही भी आप टोला सेवकों व विकास मित्रों का है। बता दें कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की जिम्मेदारी अब टोला सेवक और विकास मित्र को दी गई है। अगर इस कार्य में टोला सेवक या विकास मित्र ढिलाई बरतेंगे,तो उन्हें चेतावनी दी जाएगी। चेतावनी के बाद भी अगर सुधार नहीं हुआ,तो उनके मानदेय में कटौती किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार स्कूली बच्चों को स्कूल भेजने में लापरवाही दिखाई देने वाले विकास मित्र व टोला सेवक पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: