बिहार

सम्पत चक मानपुर बैरिया में वोट बहिष्कार का ऐलान : लोगों ने मोहल्ले में किया विरोध, लोगों ने कहा : रोड नहीं तो वोट नहीं, नाला नहीं तो वोट नहीं

फुलवारी शरीफ, अजीत : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बैरिया मानपुर वार्ड नंबर 24 में स्थानीय लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. रविवार के दिन सुबह सुबह मोहल्ले में सड़क पर उतरकर सैकड़ों स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया.इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. इस इलाके की जर्जर और गड्ढों वाली सड़क को देख लोगों को अभी से ही आने वाली बरसात का डर सताने लगा है.यहां की मुख्य समस्या टूटी हुई सड़क, नाला नहीं होने के चलते सड़क पर पानी का बहाव है.

स्थानीय नागरिक रोहित कुमार ने बताया कि 15 वर्षों से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है.महिला, बुजुर्ग, बच्चों को काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों के अनुसार यहां 4 हजार मतदाता हैं. इसबार हमलेगों सड़क, नाला को लेकर वोट बहिष्कार करेंगे.जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा, वोट नहीं करेंगे.

स्थानीय नागरिको ने बताया कि वोट बहिष्कार का फैसला सर्व सहमति से लिया गया है.इसबार हमलोग वोट नहीं करेंगे.अधिकारी आयेंगे, बातचीत करेंगे भरोसा देंगे तब ही हमलोग वोट करने जायेंगे क्योंकि नेताओं पर अब विश्वास नहीं है.वो लगातार सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. इस इलाके में विकास का काम नहीं हो रहा है. सैकड़ो गड्डों वाली सड़क टूटी हुई है. इतना ही नहीं इस इलाके में नाला नहीं है. बरसात के समय तो परेशानी दोगुनी हो जाती है.

Advertisements
Ad 1

रजनी देवी ने बताया कि बच्चों को स्कूल छोड़ने, घर के लोगों को जॉब जाने और बरसता के समय निकलने में काफी दिक्कत होती है. साड़ी कपड़ा सड़क पर पानी की वजह से खराब हो जाता है. इस बार वोट नहीं करूंगी.सामूहिक तौर पर अजीज होकर हमलोगों ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया है.

बता दें मानपुर बैरिया संपतचक नगर परिषद, पटना लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत आता है. नगर परिषद से पहले ये बैरिया कर्णपुरा पंचायत का हिस्सा था. यहां कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 4500 है.

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: