पटना, (न्यूज क्राइम 24) भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह, स्व.पी. वी. नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि देश के महापुरुषों का सम्मान करना भाजपा का संस्कार है।
श्री चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पीवी नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का एलान प्रधानमंत्री जी का सबका साथ सबका विकास और सबका सम्मान की नीति का परिचायक है। उन्होंने कहा है कि पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन का योगदान अभूतपूर्व है। हर भारतीय उनका सम्मान करता है।
श्री चौधरी ने कहा कि ये सभी शख्सियतें कांग्रेस की परिवारवादी नीतियों व उपेक्षा के शिकार थे। कांग्रेस की सम्मान नीति भी मात्र गांधी-नेहरू परिवार तक सिमटी रही है। जिस नरसिम्हाराव जी का दिल्ली में अंतिम संस्कार तक से परिवारवादी कांग्रेस को परहेज था, उन्हें सम्मानित कर पीएम नरेंद्र मोदी ने हर भारतीय महापुरुषों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है। किसानों के मसीहा स्व.चौधरी चरण सिंह व स्वामीनाथन को भारत रत्न देकर पीएम ने देश के करोड़ों किसानों का सम्मान बढ़ाया है।