बिहार

प्रतिनिधियों के साथ पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के प्रस्तावित सूची को अंतिम रूप दिए जाने से संबंधित बैठक आहूत की गई

अररिया, रंजीत ठाकुर। समाहरणालय अररिया स्थित आत्मन सभाकक्ष में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, अररिया, श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के प्रस्तावित सूची को अंतिम रूप दिए जाने से संबंधित बैठक आहूत की गई। प्रस्तावित मतदान केंद्रों की सूची को अंतिम रूप देने के पश्चात प्रस्ताव आयोग के अनुमोदन हेतु 04 सितम्बर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना को भेजा जाना है।

विदित हों कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मतदान केन्द्रों के संदर्भ में युक्तिकरण/संशोधन की कार्रवाई की जानी है। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन दिनांक-17.10.2023 को होना निर्धारित है। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अररिया लोकसभा अन्तर्गत कुल-1990 मतदान केन्द्र अधिसूचित हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक 1500 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में नए मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा जाना है। बताया गया कि दावा/आपत्ति की अवधि (10 अगस्त से 19 अगस्त, 2023) के बीच प्राप्त दावा/आपत्तियों की जॉंच संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से अभिलेखबद्ध करते हुए निष्पादित किया गया।

Advertisements
Ad 1

जिलाधिकारी द्वारा सभी राजनैतिक दल के उपस्थित प्रतिनिधियों के साथ प्रस्ताव आयोग के अनुमोदन हेतु भेजे जाने की जानकारी दी गयी एवं प्रस्तावित मतदान केंद्रों की सूची पर विचार विमर्श की गया। उन्होंने कहा कि सभी माननीय द्वारा दिए गए सुझाव एवं दावा आपत्ति का जांचोपरांत ही प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री अविनाष कृष्ण द्वारा पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अररिया/फारबिसगंज, अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया/फारबिसगंज-सह-सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: