बिहार

फुलकाहा में साढ़ के हमला से एक व्यक्ति की मौत!

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अंचरा पंचायत के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 15 में गुरुवार की शाम सांढ़ के हमला से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना गुरुवार की शाम को उस समय हुई जब फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर वार्ड सं०15 निवासी 60 वर्षीय कृत्यानंद यादव अपने घर के आगे खेत में मवेशी चरा रहे थे।उसी दौरान साढ़ दौड़ते हुए विपरीत दिशा से आया और उसे सिंह से उठाकर पटक दिया। जिससे उक्त व्यक्ति का सिर फट गया तथा हड्डी टूट गया।

Advertisements
Ad 1

स्थानीय लोगों व स्वजनों ने गंभीर रूप से जख्मी कृत्यानंद यादव को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाह जहां मौके पर उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया। क्षेत्र में इस समय सांढ़ का आतंक इस कदर है कि पूर्व में कई बार इसके हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी भी हो गए थे। जिनका इलाज अस्पताल में कराना पड़ा था। सांढ़ के आतंक से नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल हो गया है। इधर घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है

Related posts

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

error: