बिहार

साईं मंदिर प्रांगण से साईं बाबा की विशाल पालकी शोभायात्रा निकाली गई

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर लोदी कटरा नित्यानंद का कुआं स्थित साईं मंदिर में साईं बाबा का विशेष पूजा एवं भव्य श्रृंगार किया गया पंडित अजय कुमार के द्वारा साईं बाबा को जलाभिषेक, दुग्ध अभिषेक, एवं पुष्पा अभिषेक द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई वही साईं मंदिर प्रांगण से साईं बाबा की विशाल पालकी शोभायात्रा निकाली गई जो लोदी कटरा ,हरनाहा टोला, रानीपुर, हजारी मोहल्ला, नून का चौराहा होते हुए जल्ला गली के रास्ते पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची पालकी शोभायात्रा में बैंड बाजा, ढोल ताशा के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष साईं भक्तों ने साईं बाबा की पालकी अपने कंधों पर उठाये “श्री सच्चिदानंद सद्गुरु साईनाथ महाराज की जय” की जय घोष के साथ बड़े ही उत्साहित नजर आए वही साईं बाबा की पालकी फूलों से सुशोभित बहुत ही मनोरम दिखाई दे रही थी

Advertisements
Ad 1

सभी साई भक्त एवं नागरिकों में हर्षोल्लास का वातावरण था नगर भ्रमण के दौरान बाबा की पालकी पर नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा की गई इस अवसर पर साईं परिवार के अध्यक्ष मदन कुमार, ओंकार आनंद , विकास जायसवाल ,लक्ष्मण ठाकुर, सुदर्शन मिश्रा, प्रभात कुमार सिन्हा, विनोद यादव ,मनोहर जी हरिकांत झा, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, उपेंद्र सिन्हा, संतोष विद्रोही, अजय ठाकुर ,धनंजय पटेल ,राजू मालाकार, अमर कुमार गुड्डू, राहुल कुमार सिन्हा ,सुमन कुमार सिन्हा, जितेंद्र जायसवाल , अमित कुमार , अजीत कुमार ,संतोष गुप्ता, गोपाल यादव, दिनेश सिन्हा, रिंकी सोनी, पुतुल सिंह, रेनू सोनी, विभा कुमारी, गुड़िया कुमारी, सरिता देवी, सुनीता शर्मा, प्रेमलता, अंजू देवी, मनीभा देवी, विभा देवी ,शोभा देवी, प्रतिमा देवी, रीना देवी, कामिनी देवी,अनीता देवी, कामता शर्मा, सुजाता रानी, छाया जायसवाल, प्रियंका सिंह, अंजली देवी, पूनम सिंह, गुड़िया जायसवाल , रजनी सिंह ,सरोज देवी, नेहा रानी, चंदा देवी, गीता देवी के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हो कर साईं बाबा की आरती उतारी गई एवं 56 प्रकार के व्यंजन का भोग साईं बाबा को लगाया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया।

Related posts

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

error: