बिहार

पटना बस स्टैंड में बस चालक ने दरोगा जी की कर दी पिटाई

पटना(अजीत यादव): राजधानी पटना के संपतचक बैरिया में बनाए गए बस स्टैंड में अपनी ड्यूटी बजा रहे एक दरोगा जी को बस चालक ने दरोगा जी के डंडा छीन कर जमकर पिटाई कर दी आगे आगे दरोगा जी भाग रहे थे और पीछे पीछे बस चालक डंडा लेकर खदेड़ रहा था.यह हैरान करने वाला दृश्य देख बस स्टैंड में लोग अवाक रह गए .दरोगा जी को दौरा दौरा कर बस चालक मनीष कुमार पिटाई करता रहा और कोई बचाने नहीं पहुंचा .दरोगा जी भागकर वहां बनाए गए पुलिस पोस्ट में पहुंचे तब जाकर की जान बची .दरोगा जी ने घटना की जानकारी राम कृष्णा नगर थाना अध्यक्ष को दिया.मौके पर तत्काल भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई थाना पुलिस एवं पुलिस पोस्ट पर तैनात सिपाहियो ने चालक मनीष कुमार को खोज कर ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर ले गए.

Advertisements
Ad 1

बस स्टैंड में सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी द्वारा एक पुलिस पोस्ट बना कर वहां चार पुलिस कर्मी और एक पदाधिकारी को तैनात किया गया है. गुरूवार को वहां तैनात एएसआई रामदेव प्रसाद वहां जाम की स्थति को संभाल रहे थे. इसी बीच उन्होेंने देखा कि एक बस बेतरतीब ढंग से लगा दिया गया है जिससे यातायात प्रभावित हो रही है और जाम की स्थति बन रही है. दरोगा ने बस चालक मनीष को तत्काल बस ठीक से लगाने और वहां से हटाने को कहा. इस बात पर मनीष गुस्सा में आ गया और दरोगा जी के हाथ से डंडा छिन कर उनकी पिटाई करने लगा. दरोगा जी ने बचने का प्रयास किया मगर चालक काफी आक्रोश में था और दौड़ा दौड़ा कर पिटने लगा.दरोगा जी किसी प्रकार बच कर पुलिस पोस्ट में पहुंचे और वहां से पुलिस बल को लेकर पहुंचकर बस चालक मनीष को गिरफ्तार कर थाना ले गए .

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: