बिहार

परियोजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति संतोषजनक; एसडीओ एवं एसडीपीओ आ रहे व्यवधानों को दूर कर रहे हैं: डीएम

पटना(न्यूज क्राइम 24): समाहर्ता-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि जिला में विभिन्न राज्य-संपोषित एवं केन्द्रीय परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छी प्रगति है। आ रही छोटी-मोटी समस्याओं को संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक विशेष रूचि लेकर दूर कर रहे हैं। वे आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में परियोजना अनुश्रवण समूह (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि संबद्ध अधिकारीगण एवं कार्यकारी एजेंसी योजनाओं का समयबद्ध ढ़ंग से गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए क्रियान्वयन करें।

इस बैठक में डीएम डॉ. सिंह द्वारा विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं यथा एनएचएआई, रेलवे तथा राज्य योजनाओं जैसे पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, जल संसाधन विभाग की विभिन्न राज्य संपोषित परियोजनाओं में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार मौजों में रोस्टर के अनुसार शिविरों का आयोजन लगाने का निदेश दिया। कैम्प का फ्लेक्स, बैनर, ई-रिक्शा इत्यादि माध्यमों से वृहत प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवेदन सृजन, मुआवजा भुगतान इत्यादि के लिए मौजावार विशेष शिविरों में अंचलाधिकारी राजस्व अधिकारी, अमीन एवं राजस्व कर्मचारी के साथ निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे एवं आ रही समस्याओं का नियमानुसार ऑन द स्पॉट निष्पादन करेंगे।

अधियाची विभागों द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को क्षेत्रीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि हर एक कैम्प के एक प्रभारी पदाधिकारी होंगे तथा संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता कैम्प के वरीय प्रभार में रहेंगे। भूमि सुधार उप समाहर्ता इसका गहन अनुश्रवण करेंगे एवं कार्यों में प्रगति लाएंगे। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु संबंधित थाना को भी विधिवत सूचना दी जाएगी। यदि किसी परियोजना के क्रियान्वयन में व्यवधान आ रहा हो तो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विशेष रूचि लेकर समाधान कराएँ। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु एसडीओ एवं एसडीपीओ दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करें। अधियाची विभागों के पदाधिकारीगण भी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित रखें एवं कार्यों में प्रगति लाएँ।

डीएम डॉ. सिंह ने भू-अर्जन तथा भू-हस्तानांतरण मामलों में तेजी लाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में सरकारी जमीन का हस्तांतरण एवं बकास्त भूमि का रैयतीकरण किया जाना है उसमें संबंधित अंचलाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता के माध्यम से अविलंब प्रस्ताव देंगे।

Advertisements
Ad 2

डीएम डॉ. सिंह ने मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों को तुरत निष्पादित करने का निदेश दिया

डीएम डॉ. सिंह द्वारा बैठक में अधिकारियों को निम्नलिखित निदेश दिया गयाः-

  1. कन्हौली- रामनगर रिंग रोड (बिहटा सरमेरा एसएच-78) में कार्य एजेन्सी द्वारा दानापुर, मसौढ़ी एवं पटना सदर अंचल में अतिक्रमण हटाने हेतु पुनः पुलिस बल एवं मजिस्टेट की मांग की गई है। अधियाची विभाग एवं अनुमण्डल पदाधिकारी, दानापुर को समन्वय स्थापित कर चिन्हित अतिक्रमण स्थल के अनुरूप रोस्टर तैयार करते हुए एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया गया।
  2. शेरपुर-दिघवाड़ा पथ (रिंग रोड)ः अंचल अधिकारी, मनेर एवं दानापुर को अधियाची विभाग के समन्वय से कैम्प लगाने एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को त्वरित गति से भुगतान करने का निदेश दिया गया।
  3. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरीडोर निर्माण में त्वरित भुगतान करते हुए अतिक्रमण शीघ्र हटाने का आदेश दिया गया।
  4. औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस वे (भारतमाला आमस-रामनगर खण्ड) एनएच-119डी में सीमांकन हेतु 11 मई से 27 मई तक पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मुआवजा भुगतान त्वरित गति से करने का आदेश दिया गया।
  5. पटना-गया-डोभी एनएच-83 में मुआवजा भुगतान हेतु आवेदन सृजन करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को कैम्प लगाने का निदेश दिया।
  6. भुसौला-नौबतपुर में लगभग 1800 मी. में अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर एवं अंचलाधिकारी, नौबतपुर को एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया गया है।
  7. ऊपरी छितनावा बाइपास रोड़ में धनरूआ अंचल में 5-6 मकान जो अतिक्रमण में है, को हटाने का निदेश दिया गया।
  8. अधियाची विभाग द्वारा बताया गया कि गंगा पथ निर्माण (दीघा से दीदारगंज) में अतिक्रमण हटाने हेतु दिनांक 12.05.23 को पुलिस बल एवं मजिस्टेªट की प्रतिनियुक्ति की गई है।
  9. पटना-गया-डोभी परियोजना की पुराने मार्ग लेखन के अतिरिक्त पटना से मसौढ़ी तक पथ निर्माण
    विभाग को सड़क के दोनों ओर पक्कीकरण करवाना है। कार्य में प्रगति हेतु निदेशित किया गया।
  10. नासोपुर-पोआवाँ घाट के बीचयू पुनपुन नदी पर पुल एवं पहुँच पथ तथा शिवाला आर.ओ.बी. के निर्माण में त्वरित गति से मुआवजा भुगतान हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निदेशित किया गया।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

आज की इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, बीएसआरडीसीएल, एनटीपीसी, एनएचएआई, रेलवे एवं अन्य के प्रतिनिधि सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता तथा अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश