क्राइमबिहार

पोस्ता भूसा और दाना के साथ चार गिरफ्तार!

गया(अरुणजय प्रजापति): इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग स्थानों से थाना अध्यक्ष गोपाल कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पोस्ता भूसा और पोस्ता दाना के साथी चार लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है। संबंध में इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया कि छकरबंधा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर पोस्ता भूसा और पोस्ता दाना किसान व्यापारी को बेचने के फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रणनीति बनाकर बड़े पैमाने पर सामग्री बरामद किया है।

Advertisements
Ad 1

उन्होंने बताया कि बरामद सामान में पांच बोरी में 25 किलोग्राम पोस्ता भूसा और 72 बोरे में 3038 किलोग्राम पोस्ता दाना बरामद किया गया है। इन सामग्री के साथ छकरबंधा थाना क्षेत्र के भैसादोहर गांव के रहने वाले जहीर अंसारी के पुत्र शकील अंसारी उर्फ पप्पू, दानिश अनवर उर्फ टिंकू और छकरबंधा गांव के रहने वाले स्व विष्णुदेव साव के पुत्र उमाशंकर साव, स्व नागेश्वर साव के पुत्र राजेंद्र साव को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल इंसानों से पूछताछ की जा रही है आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। जानकारी देते चले की इमामगंज, डुमरिया और बांके बाजार के पहाड़ी व जंगली क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लोग अफीम की खेती कर रहे है। यदा-कदा पुलिस इन इलाकों में जाकर अफीम फसल को नष्ट जरूर करती है। लेकिन अफीम से जुड़े धंधेबाज को फसल को करने में बाज नहीं आ रहे है।

Related posts

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

error: