बिहार

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर प्रभावित व्यक्तियों से वार्ता की गयी

पटना(न्यूज क्राइम 24): शास्त्री नगर पुलिस थाना क्षेत्र में एलएनजेपी अस्पताल के पास झोपड़पट्टी में आज दिन के लगभग 1:30 बजे आग लग गयी। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, पटना सदर एवं अपर पुलिस अधीक्षक, सचिवालय को घटनास्थल पर भेजा गया। 20 से अधिक दमकल एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भी समय से पहुँच गयी।

प्रशासन द्वारा आग पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया। स्लम एरिया के दूसरे भाग में आग को नहीं फैलने दिया गया एवं लगभग 400 झोपड़ियों को जलने से बचा लिया गया। घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हैं।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर प्रभावित व्यक्तियों से वार्ता की गयी एवं अधिकारियों को सभी तरह के मदद का निदेश दिया गया।

आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया झोपड़ी में बिजली का शॉर्ट सर्किट लगना बताया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा इसकी विस्तृत जाँच करने का निदेश दिया गया है। आग केे कारण बाद में झोपड़ियों के 10-12 सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। उससे आग और बढ़ गई और उसको समय रहते कंट्रोल कर लिया गया । लगभग 100 झोपड़ी के जलने की सूचना है। इसका जिला प्रशासन द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है।

Advertisements
Ad 1

जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों की सूची बनाकर 24 घंटा के अंदर प्रति परिवार ₹ 9,800 का राहत अनुदान उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। बच्चों को बिस्किट्स तत्काल प्रदान किया गया। लोगों को चूड़ा एवं गुड़ उपलब्ध करा दिया गया है। सूखा राशन भी उपलब्ध करायी जा रही है।नज़दीक के केडीबी सहाय उच्च विद्यालय में सामुदायिक किचन भी चलाने का निदेश दिया गया है।

पॉलिथिन शीटस एवं टेंट का प्रबंध किया गया है। पेयजल एवं शौचालय की सुविधा, मेडिकल टीम तथा अन्य इंतजाम भी किया गया है। घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुए हैं। 7 पशुओं के मृत होने की सूचना है। पशु क्षति का आकलन कर नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।पशु चिकित्सकों को भी तैनात किया गया है।

प्रशासन द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सभी कार्रवाई की गयी है। एक बड़ी दुर्घटना को होने से रोक लिया गया है। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि प्रभावित लोगों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।

जिलाधिकारी के निदेश पर अनुमण्डल पदाधिकारी के नेतृत्व में अंचल अधिकारी तथा आपदा प्रबंधन से संबंधित अन्य सभी पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं तथा राहत कार्य संचालित कर रहे हैं।

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास

error: