बिहार

खुर्द थाना अन्तर्गत भारी मात्रा में अफीम एवं अन्य नशीले पदार्थ बरामद

औरंगाबाद(प्रमोद सिंह): पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की जिले के नरारी कलाखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम रजाक बिगहा तेतरिया गांव निवासी महबूब अंसारी के घर काफी मात्रा में अफ़ीम, डोडा एवम अन्य नसीले पदार्थों का भंडारण किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी की। जिसमे औरंगाबाद पुलिस ने भारी मात्रा में अफ़ीम बरामद की है। वहीं दूसरी खबर में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगर थाना अंतर्गत ब्रानपुर मोहल्ले की से धोखे पूर्वक ₹38000 ठगी कर भागने की सूचना प्राप्त हुई थी

सूचना प्राप्त होते ही अभिलंब वादिनी अंशु कुमारी के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या में परिसीमन पुलिस उपाधीक्षक सुश्री रेनू कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा पुरोहित कार्रवाई करते हुए गया जिला अंतर्गत डेल्हा से साहिल वारसी ,नन्नू खान, जमील आदि लोग को घटना में प्रयुक्त इको गाड़ी दो मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद हुआ है इन लोगों को भी विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है यह घटना की पुष्टि स्वयं पुलिस अधीक्षक ने की है

Advertisements
Ad 1

एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने इस बड़ी सफलता पर कहा की उक्त छापेमारी में काफी मात्रा में अफ़ीम, ब्लू रंग के कैप्सूल में बना नसीला डोडा जैसा पदार्थ के साथ साथ 1 लाख 20 हजार रुपए भी घटनास्थल से बरामद किया गया है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत स्थानीय थाना में घटना को पंजीकृत कर लिया गया है तथा इस मामले में अभियुक्त इस्तेखार आलम को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: