बिहार

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट कोरोना जांच बढ़ाने के साथ जरूरी एहतियाती उपायों को लेकर विभाग ने कसी कमर

अररिया(रंजीत ठाकुर): बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग भी संक्रमण के संभावित खतरों से निपटने के लिये जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप देने के प्रयासों में जुट चुका है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने कोरोना संबंधी जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है। सिविल सर्जन विधानचंद्र सिंह ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

एहतियाती उपायों को दिया जा रहा अंतिम रूप

सिविल सर्जन ने कहा कि संक्रमण से सुरक्षा व बचाव को लेकर विभागीय स्तर से जरूरी आदेश प्राप्त हुए हैं। राज्य में बढ़ते कोरेाना के मामलों को देखते हुए जिला अस्पताल सहित अन्य प्रमुख अस्पताल को पूर्णत्: व्यवस्थित रखने को कहा गया है। अस्पताल में इलाज़ व अन्य जरूरी कार्यों से आने वाले लोगों के लिये बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति पर रोक लगाने के साथ आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश प्राप्त है। इसके साथ ही पीएसए ऑक्सीजन प्लांट व इससे जुड़े उपकरण को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने का आदेश विभाग से प्राप्त है। प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिला स्वास्थ्य विभाग संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप देने के प्रयासों में जुटा है।

Advertisements
Ad 1

आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर-

सिविल सर्जन ने कहा कि विभागीय निर्देश के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण की प्रभावी जांच को लेकर आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। पूर्व में प्रतिदिन जिले में 500 लोगों की जांच हो रही थी। इसे बढ़ाकर 01 हजार करने के लिये निर्देशित किया गया है। ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों की जांच कर संक्रमण को रोकने में ठोस उपाय किये जा सकें। स्वास्थ्य अधिकारियों को बाहरी राज्यों से गृह जिला लौट रहे लोगों की जांच हर हाल में सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया है। इसके लिये महत्वपूर्ण चौक-चौराहों के साथ, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर जांच का इंतजाम सुनिश्चित कराने के लिये मानव बल उपलब्ध कराने को कहा गया है।

Related posts

न्यायालय आदेश अनुपालन हेतु पुलिस मुख्यालय से पीड़ित भू-स्वामी की गुहार

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

error: