बिहार

इस्लामिया बी एड कॉलेज के दावत ए इफ्तार में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की शाम पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन हाजी खुर्शीद हसन द्वारा आयोजित दावत इफ्तार में शामिल होने इस्लामिया बी एड कॉलेज में पहुंचे. यहां सीएम नीतीश कुमार का चेयरमैन हाजी खुर्शीद हसन ने भव्य रुप से खैरमखदम किया. मुख्यमंत्री श्री कुमार ने रोजेदारों के साथ अकीदत के साथ रोजा खोला और अल्लाह ताला से रोजेदारों के साथ ही सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान के इस पवित्र माह की मुबारकबाद भी दी . इफ्तार के बाद रोजेदारों ने रोजे की नमाज अदा की .

सीएम नीतीश कुमार ने इफ्तार के बाद सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए खुदा-ए-ताला से दुआएं कीं . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा नगर परिषद चेयरमैन आफताब आलम समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी शामिल हुए .

Advertisements
Ad 1

वही इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन हाजी खुर्शीद हसन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दावत इफ्तार में शामिल होने पहुंचे जिससे पूरे बिहार और देश में सूफी संतों की धरती फुलवारी शरीफ से सामाजिक सद्भाव भाईचारे की मजबूती का संदेश गया है . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावत ए इफ्तार कार्यक्रम को लेकर तमाम आला पुलिस अधिकारी मुस्तैद रहे .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावते इफ्तार कार्यक्रम को लेकर फुलवारी से शहर में उत्साह का माहौल रहा .

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: