बिहार

शुभम चौरसिया बने सेकेंड टॉपर – शुभम चौरसिया

औरंगाबाद(प्रमोद कुमार सिंह): दाउदनगर के दुर्गा पथ निवासी शुभम चौरसिया बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान संकाय में राज्य स्तर पर सेकंड टॉपर रहा. 2021 में मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट टॉपर में आठवें स्थान पर रहा था . इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में शुभम को 472 यानी 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. शुभम दाउदनगर के अशोक इंटर स्कूल का विद्यार्थी है. पिता संतोष चौरसिया ऑटो चला कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन एवं बच्चों की शिक्षा दीक्षा का कार्य करते हैं.

मां मीरा देवी गृहणी हैं. अपनी सफलता से खुश शुभम ने कहा कि इस परिणाम से वे बहुत खुश हैं. उनके लिए घंटे मैंने नहीं रखता है. जब भी उन्हें मन कर किया, उन्होंने पढ़ाई की. घर का कोई खास काम नहीं करना पड़ता है. पढ़ाई के अलावा उनके पास और कोई काम नहीं था. उन्होंने जूनियर्स के लिए कहा कि यदि आपको लगता है कि आपके अंदर टैलेंट नहीं है तो आप हार्ड वर्क कीजिए, निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. शुभम ने बताया कि इस सफलता के बाद सरकारी नौकरी की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे.

Advertisements
Ad 1

उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को इस बात के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत में सबसे पहले बिहार में रिजल्ट जारी किया गया है .इससे विद्यार्थियों को आगे की तैयारी करने में सुविधा होगी. शुभम की मां मीरा देवी ने कहा कि वे पूरी तरह से खुश हैं. जब भी वह देखती थी ,वह पढ़ता ही रहता था. वह पूरी तरह अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देता है. पिता संतोष चौरसिया ने कहा कि बेटे की सफलता पर गर्व है. शुभम हमेशा किताब में ही डूबा रहता है.वह लक्ष्य लेकर अपने स्टडी में लीन रहता है.

Related posts

जिलाधिकारी द्वारा की गई ग्रामीण कार्य विभाग एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की पटना जिला में संचालित 31 योजनाओं में प्रगति की समीक्षा

एमडीए के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्टेट टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

50 हजार की रिश्वत लेते दो दारोगा गिरफ्तार!

error: