बिहार

कसेरा पंचायत के द्वारा पीतल कलश यात्रा निकाली गई

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): कसेरा पंचायत पटना सिटी कसेरा समाज के कसेरा पंचायत भवन में स्थापित देवी – देवता पांचवा स्थापना दिवस के प्रथम दिन 101 महिला के द्वारा पीतल कलश यात्रा पूजा स्थल से निकलकर मच्छरहट्टा , चौक, झाऊगंज होते हुए कंगन घाट पहुंचा। वहा गंगा जल भरकर आचार्य श्री विकाश बाबा ने मंत्र और विधि – विधान के साथ पूजा कराकर वापस उसी मार्ग से पुनः पूजा स्थल लौट आई।

इस यात्रा में एक साथ इतने पीतल की चमके हुए कलश को देखने के लिए हजारों लोग मार्ग और अपने घरों से देखने के लिए उत्सुक थे।

कसेरा पंचायत के महामंत्री सुजीत कुमार कसेरा ने बताया कि स्थापना के समय भी इसी तरह कलश यात्रा निकाली गई थी, उसी परंपरा और कसेरा समाज जो कांसा – पीतल से जुड़ा हुआ है , उस उद्देश्य से पीतल का कलश यात्रा निकाली गई है।

Advertisements
Ad 1

साथ – साथ बताया कि यह पूजा चार दिवसीय है 13 मार्च और 14 मार्च को वेदी पूजा,दुर्गा पाठ होगा। 15 मार्च को रुद्राभिषेक, हवन , सामूहिक भंडारा एवम माता का जागरण होगा। इस आयोजन के लिए मंदिर एवम भवन को लाइट एवम फूलो से विशेष रूप से सजाया जा रहा है।

कलश यात्रा में यजमान श्री धर्मनाथ कसेरा उर्फ ननकी सपत्नी के साथ – साथ पार्षद श्री मति शोभा देवी , बलराम चौधरी, अध्यक्ष कन्हैया चौधरी, प्रमोद कसेरा,प्रेमनाथ कसेरा, अन्नू कसेरा देवस्य कसेरा,हर्ष कसेरा,राज कसेरा,सुरेश चौधरी,शिवम कसेरा, पियूष कसेरा,रोहित कसेरा,सूरज कसेरा,रवि कसेरा ,दुर्गा चौधरी के साथ साथ सैकड़ो लोग शामिल थे।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: